शासन

अर्जुन सहायक नहर परियोजना पूरा होने के करीब 1.49 लाख किसान लाभान्वित होंगे

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा अर्जुन सहायक नहर परियोजना पर तेजी से कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के हमीरपुर, महोबा एवं बांदा जनपद के 1.49 लाख किसान लाभान्वित होंगे तथा 44400 हे0 सिंचन क्षमता का सृजन होगा एवं महोबा जिले को 200 लाख घन मी0 पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है इस परियोजना के पूरा होने पर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 03 बांध भरे जायेंगे। जो विगत 10 वर्षाें से नही भर पा रहे थे। इस परियोजना से कबरई बांध की क्षमता दस गुना बढ़ जायेगी।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार माताटीला बांध परियोजना एवं राजघाट परियोजना के बाद बुन्देलखण्ड क्षेत्र की यह तीसरी सबसे बड़ी परियोजना है। परियोजना की पुनरीक्षित लागत 2655.35 करोड़ रूपये है। गौरतलब है कि यह परियोजना वर्ष 2008 में शुरू की गयी थी, किन्तु वर्ष 2008 से वर्ष 2016 तक मात्र 896 करोड़ रूपये का धनावंटन हुआ।
वर्तमान सरकार के गठन के बाद से वर्ष 2017 से अब तक लगभग 1700 करोड़ रूपये का बजट आवंटित हुआ है और लगातार निगरानी बरतते हुये इस लम्बित परियोजना को पूरा होने की स्थिति में लाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button