बुजुर्ग से दुर्व्यवहार करने एवं थप्पड़ मारने के आरोपी बाबू पर हुई कार्रवाई
सम्भागीय परिवहन कार्यालय लखनऊ के वरिष्ठ सहायक पवन कुमार त्रिपाठी को 62 वर्षीय बुजुर्ग से अभद्र व्यवहार करने एवं थप्पड़ मारने के आरोप में कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से परिवहन आयुक्त कार्यालय, मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।
परिवहन मंत्री को सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना के सम्बंध में जानकारी मिली। उन्होंने इस प्रकरण को गम्भीरता से लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाक्रम से विभाग की छवि धूमिल हुई है। यह कृत्य अत्यन्त गम्भीर प्रकृति का है।
ऐसे घटनाओं एवं क्रियाकलापों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने वरिष्ठ सहायक के खिलाफ जांच करने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) ने इस प्रकरण की प्रारम्भिक जांच हेतु श्वेता वर्मा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है और 06 जून, 2023 तक जांच आख्या मुख्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।