अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया श्रम दान एवं कार्मिकों दिलाई स्वच्छता की शपथ
प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग मनोज कुमार सिंह ने रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड सरोजिनी नगर की ग्राम पंचायत दादूपुर में किया। इस अवसर पर निदेशक पंचायती राज राजकुमार भी उपस्थित रहे।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने ग्राम पंचायत, दादूपुर में श्रमदान करने के पश्चात वृक्षारोपण भी किया। कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मचारी स्वच्छता की अहम कड़ी हैं जिनका विशेष योगदान है। हमें स्वयं स्वच्छता अपनानी चाहिए एवं दूसरों को प्रेरित भी करना चाहिए तभी हमारा समाज स्वच्छ होगा और बदलेगा जिससे हमारे चारों ओर स्वच्छ परिवेश का निर्माण हो सकेगा ।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कृषि उत्पादन आयुक्त ने विकासखंड सरोजिनी नगर के चार सफाई कर्मचारी प्रमिला, मनीष, मनोहर एवं राम तथा सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर को प्रमाण पत्र तथा अंग वस्त्र देकर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया । साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों का विशेष आभार प्रकट किया
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं श्रमदान कार्यक्रम के अवसर पर उपनिदेशक पंचायती राज, एसएन सिंह , योगेन्द्र कटियार, , डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर बीडिओ, सरोजिनी नगर नीति श्रीवास्तव चंद्र किशोर वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायती राज गोसाईगंज कमल किशोर शुक्ला ऑडियो पंचायत चिनहट कौशल कुमार वीडियो पंचायत माल सुनील एडियो पंचायत सरोजिनी नगर अमित कुमार सिंह आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारीभी उपस्थित रहे।