Adipurush : दूसरा गाना राम सिया राम रिलीज , फैंस को था बेसब्री से इस गाने का इंतज़ार
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष का दूसरा गाना ‘राम सिया राम ‘ रिलीज हो गया है गाने में माता सीता व भगवान श्रीराम जी के अनंत प्रेम की गाथा को पिरोया गया है साथ ही गाने में माता सीता और भगवान श्री राम जी के प्रेम से लेकर उनका एक दूसरे से बिछड़ने का दुःख भी दिखाया गया है ये गाना सभी की जुबां पर चढ़ गया है।
‘राम सिया राम ‘ गाने को सचेत टंडन और परंपरा टंडन ने अपनी आवाज में पिरोया है साथ ही गाने को कपल संगीत भी दिया है ,गाने को मुंतशिर शुक्ला जी ने लिखा है और माता सीता के रूप कृति सेनन व श्री राम जी के रूप में प्रभास ने अपने किरदारों से इस गाने में जान डाल दी है गाने को टी सी रीज ने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है , इस गाने के अभी तक लगभग 14 लाख व्यूज हो चुके हैं।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ‘राम सिया राम ‘ गाने को पांच भाषाओं हिंदी ,तमिल ,तेलुगु , मलयालम व कन्नड़ में रिलीज किया गया है इस बात की इनफार्मेशन कृति सेनन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है – “आदिपुरुष की आत्मा राम सिया राम ” ! फिल्म ‘आदिपुरुष ‘ 16 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।
फिल्म आदिपुरुष में भगवान श्रीराम जी के किरदार में प्रभास और माता सीता के किरदार में कृति सेनन के साथ सनी सिंह लक्ष्मण का रोल व सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आएंगे।