
पप्पू – यार आज मेरे साथ मेट्रो में बड़ा गजब हुआ…
गप्पू – क्यों, क्या हुआ?
पप्पू – अरे यार, मैं अपनी सीट पर बैठा हुआ था कि
मेरे सामने खड़े एक लड़की ने राष्ट्रगान बजा दिया और
मैं जैसे ही खड़ा हुआ, वो राष्ट्रगान बंद करके बैठ गई!
_______________________________________________
डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है.
सोनू- पहले तो बहुत रोया, फिर आंसू पोंछकर बोला
साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है?
____________________________________________
पैर में प्लास्टर लगाने के बाद सर्जन से मरीज (रामू) से कहा-
अब आप वॉकर का सहारा लेकर चल सकते हो.
रामू- जॉनी वॉकर ले लूं क्या ?
_________________________________
पत्नी से लड़ाई के बाद पति एक बाबा के पास पहुंचा
पति (मोनू) – बाबाजी, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मंत्र बताइए?
बाबा जी- हां एक मंत्र तो है जिससे बच्चा तेरे सारे दुख खत्म हो जाएंगे।
पति- हां बाबा जी बताइए क्या है वो
बाबा जी – बेटा जब तक मुंह बंद और पर्स खुला रहेगा, कृपा आती रहेगी…
बाबा की बात सुनकर पति बेहोश हो गया।
_____________________________________________________________________A.P.