आखिर ऐसे कौन से 60 कोर्स है जिनके लिए CUET PG परीक्षा (2023 )को किया गया री-शेड्यूल –

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज 5 जून 2023,यानि आज से शुरू हो चुकी है। इस बीच अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से एग्जाम री-शेड्यूल को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
NTA ने 60 कोर्स के लिए CUET PG री-शेड्यूल लिस्ट को जारी कर दिया है।सभी परीक्षार्थी यह लिस्ट ,ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि NTA की तरफ से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार , सीयूईटी पीजी परीक्षा 5 – 17 जून तक आयोजित की जाएगी। इसे तीन शिफ्ट में कराया जायेगा । जिसमे पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 3:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।
कोर्सों की लिस्ट देखने के लिए
१- cuet.nta.nic.in की साइट पर जाना होगा।
२- फिर होम पेज पर Latest News के लिंक पर जाकर क्लिक करें।
३-इसके बाद पब्लिक नोटिस रिगार्डिंग 60 कोर्सेज ऑफ CUET (PG) 2023 which would be held again के लिंक पर क्लिक करें।
४-इसके बाद चेक लिस्ट के लिंक पर जाना होगा। वहां पीडीएफ के फॉर्मेट में लिस्ट खुल जाएगी।
NTA के नोटिफिकेशन के अनुसार 5, 6, 7 और 8 जून को परीक्षा का आयोजन 245 शहरों में कराया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवारो की संख्या 4,25,928है । इसमें कुल 195 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं। इस साल CUET PG में 157 विषयों को शामिल किया गया है।