आखिर 6500 अमीर भारतीय लोग क्यों छोड़ने जा रहे हैं देश, आइये जाने कारण
हेनले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन की 2023 की रिपोर्ट से पता चला है कि भारत के लगभग 6500 HNI (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल) देश छोड़ सकते हैं, रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले वर्ष भारत के 7500 अमीर लोगों ने देश छोड़ा था।
अमीर भारतीय क्यों छोड़ रहे हैं देश
हेनले की तरफ से कहा गया कि HNI (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल) अपने परिवार की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा टैक्स के बढ़ने की समस्या, कानून व्यवस्था का कमजोर होना तथा न्याय मिलने में देरी होना इसके अतिरिक्त व्यवसाय का अच्छा माहौल न होना भी इन लोगों के देश छोड़ने का कारण है।
किन देशों में जायेंगे ये HNIs
रिपोर्ट में बताया गया कि देश छोड़ने वाले HNI की पहली पसंद ऑस्ट्रेलिया है वहीं दूसरे नंबर पर संयुक्त अरब अमीरात, तीसरे पर सिंगापुर तथा चौथे पर अमेरिका हैं, HNIs के इन देशों में जाने का मुख्य कारण यहाँ पर व्यवसाय की सुगमता तथा सरकार की आसान नीतियाँ हैं।
देश छोड़ने में चीनी भी नहीं हैं पीछे, 13500 चीनी छोड़ेंगे चीन
हेनले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन की रिपोर्ट में कहा गया कि चीन में पिछले वर्ष 10800 चीनी लोगों ने देश छोड़ा वहीं इस वर्ष 13500 अमीर लोग देश छोड़ेंगे वहीँ इस रिपोर्ट में कहा गया कि चीन व भारत के बाद UK तीसरा देश है जहाँ अमीर लोग देश छोड़ रहे हैं।
भारत में हर साल हजारों लोग बनते हैं करोड़पति
रिपोट में कहा गया कि HNI के जाने से भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा क्योकि देश में एक वर्ष में हजारों लोग करोड़पति बन जाते हैं वही यदि बात HNI (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल) की हो तो HNI वे लोग होते हैं जिनकी नेट वर्थ एक मिलियन डॉलर यानि 820 करोड़ रुपए की होती है।