IPL के बाद WTC फाइनल में भी बारिश बिगाडे़गी खेल, जानें किसे मिलेगी फाइनल की ट्रॉफी? – मेधज न्यूज़

WTC Final 2023: फाइनल मुकाबले को लेकर फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला भला कौन भूल सकता है। बारिश की वजह से पहली बार आईपीएल चैंपियन किसी रिजर्व डे के दिन हुआ। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तीसरे और चौथे दिन बारिश की संभावना काफी प्रबल है। दोनों ही दिन बारिश के चलते खेल खराब हो सकता है। बारिश के चलते ही आईपीएल का फाइल मैच तीन दिन यानी 28 मई से लेकर 30 मई तक खेला गया। IPL की तरह ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर बारिश के काले बादल छा सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीन दिन पूरे हो चुके हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मैच के शुरुआती 3 दिन तक बारिश की आशंका ना के बराबर है। मगर चौथे और पांचवें दिन यानी 10 और 11 जून को भीषण बारिश आ सकती है। मैच में अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी आगे दिखी है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 123 रन बनाकर 296 रनों की लीड हासिल कर ली है। अब तक हुए तीन दिन के खेल में बारिश ने किसी भी तरह का खलल नहीं डाला है।
चौथे पांचवें दिन बारिश होना तय!
7 जून: 1%
8 जून: 1%
9 जून: 2%
10 जून: 65%
11 जून: 100%
टाई या ड्रॉ रहा मैच तो किसे मिलेगी WTC ट्रॉफी?
अगर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ पर समाप्त होता है तो दोनों टीमें संयुक्त रूप से ट्रॉफी पर कब्जा जमाएंगी। वहीं अगर मुकाबला टाई होता है तो इस स्थिति में भी दोनों संयुक्त विजेता बनेंगी। क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो अब तक दो ही बार ऐसा हुआ है जब टेस्ट मुकाबला टाई रहा हो।