रक्षाबंधन के बाद दिवाली का एक और तोहफा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को

केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को लेकर बड़ा ऐलान किया है मोदी सरकार ने उज्जवला लाभार्थियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में 100 रुपये का और इजाफा कर दिया है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी है।
केंद्र की मोदी सरकार ने इससे पहले रक्षा बंधन पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को राहत दी थी। अब दिवाली से पहले एक बार फिर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर में कटौती की गई है ,इस कटौती के साथ अब यह गैस सिलेंडर की कीमत 603 रह जाएगी।
एलपीजी के दाम
लखनऊ में आज गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹940.50 है। इन्हें भारत सरकार द्वारा हर महीने संशोधित किया जाता है। वहीं कॉमर्सिअल सिलेंडर 19 का दाम ₹1845 है।