दुनियाभारतविशेष खबर

सीमा ठकुराइन के बाद अब पोलैंड की इस लड़की को चढ़ा भारतीय प्यार का परवान, पहुंची भारत

सात समुंदर पार में तेरे पीछे पीछे आ गयी एक टाइम ये गाना काफी चर्चित था, लेकिन उस समय इस गाने के शब्दों पर अम्ल करना काफी मुश्किल था, क्योंकि प्यार आस- पास ही मिल जाता था, लेकिन आज के दौर पर ये काल्पनिक गाना सच होता दिख रहा हैं, और इसका मुख्य कारण हैं भारतीय पुरुषो का सच्चा प्रेम – जिसे शायद भारतीय स्त्री समझे न समझे लेकिन विदेशी महिला इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। जैसा की आपको पता ही हैं कि, एक ओर जहां सीमा और सचिन की प्रेम कहानी इस समय चर्चा में बनी हुई है, वहीं एक और नयी प्रेम कहानी सामने आ रही हैं, जिसका ध्यान नेटिज़न्स ने खींचा है।

पिछले कुछ समय से देशभर में एक खबर ने कई लोगों को हैरान कर दिया है, वो खबर है पाकिस्तान की सामिया रहमान के बारे में, सचिन और उसकी मुलाकात पबजी खेलने के दौरान हुई और प्यार हो गया। और वो भारत आ गयी इसके लिए वो पहले दुबई गयी उसके बाद नेपाल से भारत आयी, प्यार का परवान इस कदर था कि सामिया रहमान उर्फ़ सीमा ठकुराइन अपने साथ 4 अनमोल रत्न भी लायी हैं।

शादाब आलम से शादी करना चाहती है बारबरा 

Poland woman falls in love on Instagram reaches Jharkhand Medhaj News

इस बीच एक और खबर जोरो से ट्रेंड पकड़ रही हैं, जिसमे बताया जा रहा हैं कि पोलैंड से एक युवती जिसका नाम बारबरा पोलक हैं, उसे झारखंड के एक युवक से प्यार हो गया, जिसके खातिर वह पोलैंड छोड़कर भारत आ गयी हैं, अब वह उससे शादी करना चाहती है, चाहे कुछ भी हो जाए। वो शादाब आलम से शादी करना चाहती हैं, बारबरा की एक बेटी भी है, जिसका नाम अनन्या हैं, जिसे वो साथ में लेकर झारखंड आयी हैं।

बारबरा अपनी नन्हीं बेटी अनन्या के साथ बार्टुआ पहुंची

बारबरा की शादाब आलम से मुलाकात दो साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। पहले दोनों में थोड़ी बहुत बाते हुई, फिर बाते ज्यादा होने लगी, और बातो ही बातो मे बात, बाते जान-पहचान और प्यार में बदल गई, अब उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया हैं। आपको बता दे शादाब आलम झारखंड के कटकमसांडी के बार्टुआ गांव का रहने वाला है, 2021 में इंस्टाग्राम पर दोनों का लव अफेयर खूब चर्चा में रहा। सूत्रों ने बताया कि बारबरा अपनी नन्हीं अनन्या के साथ बार्टुआ पहुंची हैं।

बारबरा की बेटी पहले से ही शादाब आलम को डैडी कहकर बुला रही

Poland woman falls in love on Instagram reaches Jharkhand Medhaj News
Poland woman falls in love on Instagram reaches Jharkhand Medhaj News

पोलैंड की बारबरा बार्टुआ गांव में रहती हैं और अब पूरे गांव में उनकी चर्चा है। शादाब आलम के गांव में उनकी शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, शादाब ने बारबरा और उसकी बेटी का नाम बदल दिया है। जैसा की आपको पता हैं विदशी बच्चे दिमाग से काफी तेज और शार्प माइंडेड होते हैं, इसलिए बारबरा की बेटी पहले से ही शादाब आलम को डैडी कहकर बुला रही है। बारबरा ने कहा कि मुझे भारत और हज़ारीबाग़ से बहुत प्यार है। क्योकि भारत हैं ही प्यार करने वाली चीज़

बाहर से आने वाले लोगो के बारे में थोड़ी जान पहचान की जाए

important – हमारे देश पहले ही आबादी में काफी आगे निकल चूका हैं, ऐसे में विदेशी लोगो का भारत में आना और बच्चो के साथ ले जाना आबादी अनियत्रण का कारण बन सकता हैं ऐसे में भारतीय सरकार से निवेदन हैं की कृपया बाहर से आने वाले लोगो के बारे में थोड़ी जान पहचान की जाए, सीमा हैदर का इस तरीके से अपने चार बच्चों के साथ भारत आना काफी गंभीर विषय हैं क्योकि ये हमारे देश के सुरक्षा से जुड़ा मामला हैं।

msn

read more… आज के समय कोई भी दल अपने दम पर बीजेपी को राष्ट्रीय चुनाव में नहीं हरा सकता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button