पिता और छोटे भाई की मौत के बाद बड़े बेटे ने खाया जहर बेटे का शव देख माँ को आया अटैक

लखनऊ के अलीगंज मौसमबाग में एक घटना घटित हुई थी जहाँ पर 31 मार्च को कृष्णकांत (18) को अटैक आया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी जिसके बाद उसके पिता सूरज प्रताप सिंह ने अपने लाइसेंस रिवाल्वर से अपने आपको गोली मार ली थी।
उसके बाद से बड़ा भाई श्रीकांत व माँ घर में अकेले रह रहे थे। थाना अलीगंज इंस्पेक्टर ने बताया सुचना मिलने पर जब सोमवार के दिन सुबह घर पर पहुंचे तो श्रीकांत बेड पर और माँ बेसुध होकर जमीं पर पड़े थे, जहाँ से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने श्रीकांत को मृतक घोषित कर दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला की श्रीकांत ने जहरीला पदार्थ खाया था जिससे उसकी जान चली गयी।
रूबी के स्वस्थ होने पर लिया जायेगा बयान
लगभग डेढ़ महीन में एक ही परिवार के तीन लोगो की जान चली गयी इस बात पर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा हैं, पहले तो छोटे बेटे कृष्णकांत को अटैक आया फिर उस बात से दुखी होकर उसी दिन उसके पिता सूरज प्रताप सिंह ने अपनी रिवाल्वर से अपने आप को गोली मार ली और अब बड़े बेटे ने जलहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी, जिसको देख कर उसकी माँ रूबी को भी हार्ट अटैक आ गया अब पुलिस रूबी के होश में आने का इंतजार कर रही है जिसके बाद उनका बयान लिया जायेगा।
श्रीकांत की नौकरी छूट चुकी थी
श्रीकांत ने बीटेक किया हुआ था वह नौकरी करता था उसकी नौकरी तीन साल पहले छूट गयी थी तबसे वह घर पर ही रह रहा था और बोलता भी कम था। छोटे भाई व पिता की मौत के बाद वह और भी ज्यादा टूट गया था व दुखी रहने लगा था। श्रीकांत सुबह जब देर तक नहीं उठा तो उसकी माँ उसे उठाने कमरे में गयी जहा उसे बेहोश देख कर डॉक्टर को बुलाया जिसके बाद डॉक्टर के लड़के को मृत बताया जिसके बाद रूबी को अटैक आ गया।