कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटी ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर बेटी के साथ हुई स्पॉट

फ्रांस में चल रहे 2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में इस साल बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिला। सभी ने अपने किलर लुक्स से सबका दिल जीतने की कोशी की ,कांन्स में फिल्मो से ज़्यादा एक्ट्रेस के ऑउटफिट और लुक्स की चर्चा सुर्खियों में ज़्यादा देखने को मिलता है। इस बार ऐश्वर्या ने ब्राइट ग्रीन ड्रेस और दूसरे दिन सिल्वर के हुड वाले गाउन में नजर आईं थी। हर बार की तरह बेटी अराध्या भी ऐश्वर्या के साथ इस फेस्टिवल में हिस्सा लेनी पहुंची थी।
ऐश्वर्या को कभी उनके लुक के लिए सराहना मिली तो कभी क्रिटिसिज्म का सामना भी करना पड़ा। ऐश्वर्या 21 सालो से कांन्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही है , 2002 में ऐश ने नीता लुल्ला की साडी में वाक किया था इस लुक को उन्होंने हैवी ज्वेलरी के साथ पूरा किया था , इस भारतीय लुक में ऐश्वर्या ने सभी का दिल जीत लिया था। वही 2006 में भी अपने गाउन वाले लुक से सबका दिल जीतने में कामयाब रही थी , 2012 में एक्ट्रेस ने अपने आउट फिट से सभी को निराश किया कभी पर्पल लिपस्टिक, तो कभी डार्क मेकअप के लिए।
हाल ही में ऐश और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौट आई है , एयरपोर्ट पर आराध्या बच्चन ने मीडिया वालो का हाथ जोड़ कर अभिनन्दन किया , दोनों के एयरपोर्ट लुक की बात करे तो ऐश्वर्या ने ब्लैक और ब्लू प्रिंटेड टॉप और ब्लैक ट्रॉउज़र इसके साथ बड़ा सा ब्लैक कलर का हैंडबैग carry किया था , तो वही आराध्या ने ब्लू डेनिम , ब्लैक टॉप और पिंक स्नीकर्स पहना था।