मेधज न्यूज़ के ठहाके: पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे......

अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
------------------------------------------
पत्नी - बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ!
हां, अगर बाजार में नींबू दिखे तो छह ले आना।
पति छह पैकट दूध ले आया।
पत्नी - छह पैकेट दूध?
पति - हां छह पैकेट ही लाया हूं,
क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे...!!!
------------------------------------------
चेला - बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा - वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला - बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा - वत्स, यात्रा योग बन रहा है।
चेला - बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा - उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
चेला - बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा - दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है...!!!
------------------------------------------
पत्नी - तुमने कभी मुझे सोना, हिरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया।
पति ने एक मुठ्ठी मिट्टी उठा के पत्नी के हाथ में दिया।
पत्नी - ये क्या है
पति - मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हिरा मोती, मेरे देश की धरती।
पत्नी - एक थप्पड़ जड़ते हुए कहा कि ये देश है विर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का