साड़ी पहनकर लड़की ने किया लाजवाब बैकफ्लिप देख लोग रह गए दंग
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़की का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक लड़की ने साड़ी पहनकर बैकफ्लिप (Girl Backflip In Saree) मारा. वीडियो रातोंरात इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। लोग इस लड़की को टैलेंट का पावरहाउस बता रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ग्राउंड पर साड़ी पहनकर कई बैकफ्लिप मारे। इस वीडियो को ट्विटर पर आकाश रानिसन नाम के यूजर ने शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'महिलाएं वह सब कुछ कर सकती हैं, जो पुरुष कर सकते हैं और वो इससे बेहतर कर सकती हैं। वो कई ऐसे काम कर सकती हैं, जो पुरुष नहीं कर सकते. मिलिए मिली सरकार से, जिन्होंने साड़ी पहनकर बैकफ्लिप मारा। इंटरनेट पर वीडियो रिकॉर्ड तोड़ रहा है। लोगो ने कहा वो तो टैलेंट का पावरहाउस हैं।
इस वीडियो को मिली सरकार ने 20 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसके अब तक 1.7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1.4 लाख व्यूज हो चुके हैं। कई लोगों ने उनके बैकफ्लिप की काफी तारीफ की। मिली सरकार ने इंस्टाग्राम पर ऐसे ही कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है।
लाजवाब बैकफ्लिप https://t.co/cAkQptSAhc
— Crunchytops Aj (@CrunchytopsA) December 13, 2020