अजीत अगरकर हो सकते हैं नए चीफ सिलेक्टर

अजीत अगरकर भारतीय टीम के नए चीफ सिलेक्टर बन सकते हैं। अगरकर ने नेशनल सिलेक्शन कमिटी मेंबर बनने के लिए वेस्ट जोन से आवेदन किया है। इससे पहले अगरकर आईपीएल में दिल्ली टीम के असिस्टेंट कोच थे। दिल्ली की टीम ने उन्हें असिस्टेंट कोच के पद से रिलीज कर दिया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर्स ने भी कहा कि अजीत अगरकर ने सिलेक्शन कमिटी का मेंबर बनने के लिए आवेदन किया है।
अगरकर ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 221 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अगरकर अगर कमिटी मेंबर बने तो वह चीफ सिलेक्टर बनने के प्रमुख दावेदार होंगे। चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से चीफ सिलेक्टर का पद खाली है। शर्मा ने इसी साल फरवरी में मीडिया चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद पद छोड़ा था।
चेतन शर्मा नार्थ जोन से थे नया सिलेक्टर भी नार्थ जोन से ही होना था। भारतीय टीम के सिलेक्शन कमिटी मेंबर्स पद के लिए BCCI इन नियमों को मानने के लिए बाध्य नहीं है। महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के अधिकारी ने भी बताया कि कमिटी मेंबर्स के पांचों सिलेक्टर्स एक ही जोन से हो सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने WTC का फाइनल खत्म होने के बाद सिलेक्टर पद के लिए आवेदन मांगे थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उम्र सीमा को हटा दिया है , पहले 60 साल से ज्यादा के उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते थे। उम्र सीमा हटने के बाद ही 45 साल के अगरकर ने अप्लाई किया। इसके आलावा इस पद पर जो भी अप्लाई करेगा उस खिलाड़ी ने भारत के लिए 7 टेस्ट, 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले होना भी जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों ने कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया हो।