खेल
भारत नहीं है तीस मारखां – शोएब अख़्तर

पाकिस्तान को ज़िम्बाब्वे से मिली बुरी हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर काफी नाखुश नज़र आये। उन्होंने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म की जम कर आलोचना की और ये भी कहा की बाबर एक मामूली कप्तान हैं और अपनी गलतियों से वो कुछ नहीं सीखते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट की भी शोएब ने जमकर खिचाई की, उन्होंने अपने वीडियो में कहा की पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप का समय और स्थान अच्छे से मालूम था लेकिन उन्होंने कोई भी तेज़ गेंदबाजी करने वाले आल राउंडर को टीम में स्थान नहीं दिया।
शोएब ने अपनी टीम की बुराई वीडियो में कई बार की लेकिन उन्होंने सारी हदें तब पार कर दी जब अपनी टीम की हार से परेशान शोएब ने भारतीय टीम को भी बुरा भला कह दिया। शोएब का मानना है की भारतीय टीम कोई तीस मार खां नहीं है और वो सेमिफाइनल में जा के हार जाएगी। शोएब को इस वीडियो में भारतीय फंस के गुस्से का सामना भी कमैंट्स में करना पड़ा।
शोएब अपने विचार रखने के लिए प्रसिद्द हैं और अपनी बातो से वो काफी बार पलट भी जाते हैं। सबसे तेज़ गेंद फेकने वाले गेंदबाज़ शोएब अख्तर के चैनल पे लोग काफी वीडियो देखते हैं और शोएब की बात सुन कर उसपर कमेंट करते हैं। खैर शोएब की बात से तो ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है की पाकिस्तान टीम अपना वापसी का टिकट करा चुकी है लेकिन भारतीय टीम के लिए उनके दिए हुए शब्दों की कड़ी आलोचना हो रही है।