मनोरंजन

Akshay Kumar ने बेटी नितारा को सिखाया कैसे गऊ माता की सेवा करते है

अक्षय कुमार रणथंबोर नेशनल पार्क में घूमने गए हैंl इस अवसर पर वह बेटी नितारा के साथ भी समय बिता रहे हैंl हाल ही में अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें गाय को चारा खिलाते हुए देखा जा सकता हैl इसमें उनके साथ बेटी नितारा भी नजर आ रही है जो गाय के पास जाने से डर रही हैंl

अक्षय कुमार ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘मिट्टी की ख़ुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएँ…एक अलग ही ख़ुशी है अपने बच्चे को यह सब महसूस करवाने मे। अब बस कल उसे जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पे सुहागा! मैं रणथंबोर नेशनल पार्क घूमने आया हूंl मैं भगवान का ऐसी अच्छी जगह के लिए आभार व्यक्त करता हूंl’

अक्षय कुमार का वीडियो वायरल हो गया हैl वहीं कई लोगों ने लव यू, बहुत खूब जैसे कमेंट भी किए हैंl अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता हैl

अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म सेल्फी का फर्स्ट लुक जारी किया हैl इसमें उनके अलावा इमरान हाशमी की अहम भूमिका हैl अक्षय कुमार ने कलाकारों के साथ काम किया है। इस वर्ष अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होनेवाली हैl इनमें बच्चन पांडे, पृथ्वीराज जैसी फिल्में भी शामिल हैl


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button