वीर सावरकर की बायोपिक में रणदीप हुड्डा का गजब का ट्रासफॉर्मेशन

रणदीप हुड्डा की एक्टिंग के बारे में तो हम सब ही जानते है, वो जिस भी किरदार को निभाते है ऐसा लगता है मानो ये किरदार उनके लिए ही बनाया गया हो , एक बार फिर से हम सबको उनकी बहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी , जी हां रणदीप हुड्डा जल्द ही फिल्म स्वतंत्रता सेनानी ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ हुआ है। इस टीज़र रिलीज़ के बाद हर कोई रणदीप हुड्डा की तारीफ कर रहा है। इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने खुद ही काफी रिसर्च और थ्योरी पढ़ी है इतना ही नहीं वो पर्सनली वीर सावरकर के पोते से भी मिले और उनके बारे में जानकारी हासिल की। फिल्म के टीजर को देख रणदीप की दमदार आवाज और एक्टिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कल 28 मई को वीर सावरकर की 140वीं जयंती थी और इसी मौके पर इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया। खबरों के माने तो इस फिल्म को सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा , करीब 2000 स्क्रीन्स पर ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को रिलीज किये जाने की तैयारी की जा रही है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने काफी मेहनत की है , यही नहीं उन्होंने 26 किलो वजन घटाया है जो की अपने आप में बहुत बड़ी बात है , इतना वजन घटने के लिए रणदीप ने 4 महीने तक दिन में सिर्फ 1 खजूर और 1 गिलास दूध पीते थे। फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित बताते है की इस फिल्म को साइन करते वक्त एक्टर का वजन 86 किलो था , लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन से रणदीप ने 26 किलो वजन घटाया। इस फिल्म की एक और ख़ास बात है की पहली बार इस फिल्म में रणदीप ने अपना हाथ डायरेक्शन में भी आज़माया है।