अमेरिका ने कोवैक्सीन को दी मंजूरी, यात्रा प्रतिबंध भी हटाए
अमेरिका ने कोवैक्सीन को दी मंजूरी, यात्रा प्रतिबंध भी हटाए
कोरोना वायरस महामारी के बीच में अब अमेरिका जाना आसान हो सकेगा। अमेरिका में कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंध बाइडेन सरकारने हाटने का फैसला किया है। अमेरिका ने सोमवार से उन विदेशी यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंध हटा लिया है जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है।
अमेरिका ने ये प्रतिबंध पूरे 21 महीने के बाद हटाया है, जिससे अमेरिका जाने वाले लोगों को काफी राहत मिली है। अब वो आसानी से अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि ये प्रतिबंध अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया था। यात्रा की अनुमित के साथ ही अमेरिकी कुछ पड़ोसी राज्यों के साथ जमीनी सीमाएं भी खोलेगा।
इन बातों का रखना होगा ख्याल
अमेरिका की यात्रा करने से पहले कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना होगा। अमेरिका ने ये प्रतिबंध सिर्फ उन यात्रियों के लिए हटाया है जिनका टीकाकरण पूरी तरह से हो चुका है। यात्रियों को अपना टीकाकरण करवाने का सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा। एयरलाइन को पुष्टि के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज भी दिखाने होंगे।
यात्रा के लिए प्लेन में चढ़ने से पूर्व ही यात्रियों को अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।