Big news : Ancient statues found under Shri Ram temple, अयोध्या में राम मंदिर के नीचे मिले प्राचीन खंडहर और मूर्ति
Ancient statues and pillars found under Shri Ram temple Ayodhya : अयोध्या जिसे प्राचीन काल से भगवान राम की नगरी कहा जाता हैं, बताया जाता हैं कि यहीं भगवान राम का जन्म हुआ था, इसका प्रमाण कई बार मिला भी हैं लेकिन इस बार भगवान राम के मदिर से जो निकला हैं उसने सभी को आकर्षित कर दिया हैं।
सूत्रों के मुताबिक श्रीराम मंदिर के नीचे कई प्राचीन मूर्तियां और खंभे मिले हैं। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि यह मूर्ति मंदिर के लिए खुदाई के दौरान मिली थी।
जानिए क्या -क्या मिला श्रीराम मंदिर के खंडहर में
महासचिव चंपत राय ने इस बारे में ज्यादा अधिक जानकारी साँझा नहीं की हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट में जो फोटो पोस्ट की है, उससे यह किसी मंदिर का खंडहर लग रहा है। जिसमे मंदिर की कई मूर्तियां और स्तंभ नजर आ रहे हैं।
Ancient statues and pillars found under Shri Ram temple Ayodhya
राम मंदिर आने वाले श्रद्धालु इन प्राचीन अवशेषों को देख सकते हैं। इसके लिए इन अवशेषों को एक विशेष गैलरी में रखा जाएगा। साथ ही लोगो को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
कब होगी राम मंदिर की गरिमा?
श्रीराम मंदिर का उद्घाटन कब होगा, इसे लेकर जून महीने में अपडेट दिया गया था. अगले साल 15 से 24 जनवरी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा करेंगे। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने दी हैं आम श्रद्धालु 24-25 जनवरी 2024 तक मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।
राम मंदिर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते
Imagine being able to tell your kids that you actually were building the Ram Mandir at Ayodhya
Blessed are those hands that are today building the Glorious Ram Mandir 🔥 pic.twitter.com/prNWggwwHJ
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) August 21, 2023
अयोध्या में राम मंदिर के भूतल का 80% काम पूरा हो गया है। इसमें 162 खंभे बनाए गए हैं। अब इन खंभों में 4500 से ज्यादा मूर्तियां उकेरी जा रही हैं। इसमें त्रेता युग की झलक दिखाई देगी। इसके लिए केरल-राजस्थान से 40 कारीगर बुलाए गए हैं। कारीगरों का कहना है कि वो हर मूर्ति के सहारे एक खास मैसेज देंगे।
उत्तर प्रदेश में अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। निचला राम मंदिर क्षेत्र पूरा हो चुका है. 15 से 24 जनवरी 2024 के बीच मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित होने की संभावना है. इससे पहले रामभूमि मंदिर के लिए देशभर से लोग अलग-अलग चीजें दान कर रहे हैं. अलीगढ़ के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अयोध्या के राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला बनाया है। इस ताले को राम भक्त सत्य प्रकाश शर्मा ने बनाया है, आपको बता दे राम मंदिर के हर खंभे को 3 पार्ट में बांटा गया है। हर एक पिलर में 20 से 24 मूर्तियां उकेरी जा रही हैं। ऊपरी हिस्से में 8 से 12 मूर्तियां बनाई जा रही हैं। बीच के हिस्से में 4 से 8 मूर्ति और नीचे के हिस्से में 4 से 6 मूर्तियां उकेरी जा रही हैं। एक कारीगर को एक पिलर पर मूर्ति बनाने में करीब 200 दिन लगते हैं। राम मंदिर का 80 % से ज्यादा काम पूरा हो चूका हैं। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की चार नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मंदिर का काम तेजी से चल रहा है।
msn