Animal : रणबीर का न्यू लुक हुआ रिवील ,एक्टर के जन्मदिन पर टीजर होगा रिलीज

रणबीर की अपकमिंग फिल्म का नया लुक सामने आ गया है जिसे देखकर फैंस में एक्साइटमेंट और भी बढ़ गयी है 2023 के पहले हॉफ में रणबीर की फिल्म ‘ तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज हुई थी जिसे फैंस बेहद पसंद किया था हालांकि फिल्म ‘एनिमल ‘ में रणबीर एक नए अंदाज में सामने आयेंगे फिल्म का टीजर हाल में रिलीज होने वाला है।
जानकारी के अनुसार फिल्म ‘एनिमल ‘ 2023 की सबसे प्रशंसित फिल्मों में से एक है फिल्म में रणबीर के लुक में एक नया अंदाज देखने को मिलेगा फिल्म ‘एनिमल ‘ की एनाउंसिंग के बाद से फैंस में फिल्म के टीजर की रिलीज डेट और टीजर देखने के लिए काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहा है लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है टीजर की रिलीज डेट सामने आ चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक फिल्म ‘एनिमल ‘ के टीजर को 28 सितंबर एक्टर रणबीर कपूर के जन्मदिन पर रिलीज किया जायेगा , हालांकि फिल्म के टीजर को पैन इंडिया आधार पर रिलीज किया जायेगा इस बात की जानकारी फिल्म के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी ने 18 सितंबर को दी है फिल्म के टीजर की रिलीज डेट जानने के बाद फैंस में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा फैंस को टीजर की झलक देखने का बेसब्री से इन्तजार है।
रिलीज डेट के साथ ही रणबीर कपूर का नया लुक भी रिवील हुआ है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं , नये लुक में रणबीर गॉगल्स लगाए साथ ही सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं इस फैंस लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं वहीं एक यूजर ने कमेंट किया , ”ब्लास्टिंग टीजर ऑन 28 सितंबर !” साथ ही दूसरे फैन ने लिखा, ”मैं इस फिल्म को लेकर इतना भरोसेमंद हूं कि अगर यह मूवी नहीं चली, तो मैं फिल्में देखना बंद कर दूंगा !”
फिल्म ‘एनिमल ‘ में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ -साथ अनिल कपूर, तृप्ती दिमरी और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकारों के फिल्म में नजर आने की खबर सामने आयी है इस फिल्म में 8 गानें हैं वैसे कहा जाये तो ये फिल्म एक म्यूजिकल फिल्म से कम भी नहीं होगी, जिसको 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज किया जायेगा ।
{SM-Medhaj News}