चौथे चरण के अंतर्गत राजकीय व निजी आईटीआई में प्रवेश लेने हेतु करें आवेदन

विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता व अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2023 के तृतीय चरण चयन सूची से 31 अगस्त 2023 तक प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है।
पूर्व निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया-2023 के अनुसार तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से एससीवीटी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 06 सितम्बर 2023 की सुबह से 08 सितम्बर 2023 की रात्रि 12 बजे तक आमंत्रित किया गया है। प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में सभी प्रधानाचार्य, राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि संस्थान में रिक्त सीटों की व्यवसायवार स्थिति की सूचना सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित रखेंगे।
अधिशासी निदेशक, एससीवीटी ने बताया कि तृतीय चरण प्रवेश के उपरान्त अवशेष सीटों की सूचना जनपदवार, संस्थानवार, व्यवसायवार, पाठ्यक्रमवार एससीवीटी की वेबसाइट पर अथवा जनपद के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य व कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। वेबसाइट पर “चौथे चरण के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी द्वारा नवीन विकल्पों के लिए ऑनलाइन आवेदन’’ तथा ’’चौथे चरण के लिए नवीन अभ्यर्थी द्वारा आवेदन’’ तथा ’’रिक्त सीटों का विवरण’’ के लिंक उपलब्ध रहेंगे।