अरशद वारसी और बरुन सोबती की असुर -2 सीरीज का फर्स्ट लुक रिवील , 1 जून को जियो सिनेमा पर होगी रिलीज

साल 2020 में एक्टर्स अरशद वारसी और बरुन सोबती की सीरीज ‘असुर’ रिलीज हुई थी सीरीज के रिलीज होते ही बेहतरीन रिस्पांस मिला था ,अभी काफी टाइम बाद इस सीरीज का दूसरा सीजन ‘असुर -2 ‘ रिलीज होने वाली है सीरीज ‘असुर -2 ‘ की रिलीज डेट तय हो गयी है और इसका फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है सीरीज ‘असुर -2 ‘ का फर्स्ट लुक बेहद ही डरावना है।
सूत्रों के मुताबिक काफी टाइम के बाद फैंस को सब्र का फल मिलने वाला है एक्टर्स अरशद वारसी और बरुन सोबती की सीरीज ‘असुर -2 ‘ रिलीज होने वाली है सीरीज ‘असुर -2 ‘ की रिलीज डेट तय हो गयी है वेब सीरीज के फर्स्ट लुक को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे।
‘असुर -2′ सीरीज 1 जून को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी ,’असुर – 2’ में अरशद वारसी और बरुन सोबती के साथ -साथ रिद्धी डोगरा, मियांग चेंग, अनुप्रिया गोयनका, गौरव अरोड़ा, एमी वाघ और विशेष बंसल भी नजर आएंगे।
सीरीज ‘असुर’ की कहानी में CBI ऑफिसर धनंजय राजपूत (अरशद वारसी), फॉरेंसिक के एक्सपर्ट निखिल (बरुन सोबती) और एक ऐसे व्यक्ति का रोल है, जोकी स्वयं को असुर समझता है और असुर के रूप में एक के बाद एक मर्डर करता है, हर एक मर्डर के पीछे उसका अपना एक लॉजिक होता है और जिस तरह से वह किसी की हत्या करता है, वह बेहद ही भयानक होता बिलकुल ही डरावना ‘असुर’ की कहानी धनंजय राजपूत के सस्पेंड होने के साथ खत्म हुई थी ,वहीं निखिल को ये लग रहा था कि जो मर्डर हो रहे हैं, उनमें धनंजय शामिल है, जबकि असलियत कुछ और ही होती है -असुर तो अभी भी सबकी नजरों में धूल झोंककर घूम रहा है लेकिन अब ‘असुर – 2’ में आखिर कहानी का क्या मोड़ होगा। ये तो इसे देख कर ही पता चलेगा