Ashes 2023: गेंदबाजों के दम पर इंग्लैण्ड की वापसी, जानें मैच का पूरा हाल – मेधज न्यूज़
ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन का खेल होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट पर 116 रन बना चुकी है। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम की लीड 142 रनों की हो चुकी है। एशेज सीरीज का तीसरे मैच का दूसरा दिन इंग्लैण्ड के बॅालर ने जबरदस्त बॅालिंग करके वासपी कराई। मोईन अली ने 2 विकेट लिए 100 वां टेस्ट में स्मिथ फिर हुए फ्लॅाप। जानें मैच में और क्या हुआ।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। शुक्रवार (सात जुलाई) को मैच के तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक ऑसट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम की लीड 142 रनों की हो चुकी है। वहीं, इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर है। ट्रेविस हेड 52 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि मिचेल मार्श 43 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों खिलाड़ियों के बीच 73 गेंदों पर 26 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 68 रन से आगे खेलने उतरी। वह 237 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 26 रन की बढ़त मिली है। उसने पहली पारी 263 रन बनाए थे।
स्टीव स्मिथ अपने 100वें टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में फेल हो गए। उन्हें मोईन अली ने बेन डकेट के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने नौ गेंद पर दो रन बनाए। उनके बाद उस्मान ख्वाजा भी आउट हो गए। ख्वाजा को क्रिस वोक्स ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। ख्वाजा ने 96 गेंद पर 43 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।
तीसरा दिन महत्वपूर्ण
आज का खेल दोनों टीमों के लिए बहुत ही अहम होने वाला है। क्यों कि ऑस्ट्रेलिया का 4 विकेट गिरने के बाद कंगारू टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैण्ड की टीम जल्द से जल्द कम स्कोर कंगारू टीम को रोकना चाहेगी। और अगर आज पिच की बात करें तो मोईन अली बहुत अहम होगा क्यों कि तीसरे दिन पिच का मूड लगभग स्पीन के खेमे में चली जाती है।