
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 49* रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसी को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट कर सवाल किया, ‘रिटायर्ड आउट?’ क्रुणाल ने रिटायर्ड हर्ट होने पर एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा ‘मैंने मांसपेशियों में खिंचाव महसूस किया। मोहसिन ने एक साल से कोई मैच नहीं खेला लेकिन अच्छा लगा कि वह सर्जरी के बाद भी इतना अच्छा कर सकता है। पिछले तीन मैच हमारे लिए यहां पर अच्छे नहीं गए, लेकिन यह मैच जीतकर अच्छा लग रहा है।’
मुंबई और लखनऊ के बीच हुए मैच में लखनऊ ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बैटिंग करने के लिए भेजा। लखनऊ की शुरुआत खराब रही। 3 विकेट जल्दी खोने के बाद पांड्या ने मार्कस स्टोइनिस के साथ LSG की पारी को संभाला। इन दोनों के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई। बल्लेबाजी के दौरान क्रुणाल के पैर में चोट लग गई थी, इसलिए वो मैदान से बाहर चले गए थे। क्रुणाल के इस फैसले पर ही अश्विन ने ट्वीट कर सवाल किया, ‘रिटायर्ड आउट?’ आश्विन के इस ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ये चीटिंग है, अश्विन ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, नियम के अनुसार ये चीटिंग नहीं है। इसमें कोई बेईमानी नहीं है। मुंबई की बैटिंग के दौरान दूसरी पारी में क्रुणाल वापस आए और उन्होंने पूरे 4 भी डाले।
जब कोई बल्लेबाज अंपायर या विपक्षी टीम के कप्तान को बिना बताये अपनी पारी बीच में ही छोड़कर पवेलियन वापस चला जाता है, उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है। नियमों के अनुसार इसे विकेट ही माना जाता है। रिटायर्ड आउट बल्लेबाज मैच में दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता। जबकि रिटायर्ड हर्ट बल्लेबाज टीम की जरूरत के मुताबिक दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकता है।