आखिर क्यों लगाने पड़े बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कोर्ट के चक्कर
जी हां अपने सही सुना , बॉलीवुड में कई अभिनेत्रिया ऐसी है जिन्हे कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े लेकिन रियल नहीं रील लाइफ में। हमने इन अभिनेत्रियों को कई किरदार निभाते देखा है। इनमे से एक किरदार वकील का भी है। ऐश्वर्या राय से लेकर रानी मुख़र्जी तक इन एक्ट्रेसेस को हमने फिल्मो में वकील का किरदार निभाते देखा है। आइये आज हम ऐसी ही अभिनेत्रियों की चर्चा करते है।
ऐश्वर्या राय बच्चन
फिल्म जज़्बा से ऐश्वर्या ने काफी लम्बे समय के बाद फिल्मो में वापसी की थी। इस फिल्म में पहली बार मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने वकील की भूमिका निभाई थी। ऐश्वर्या के किरदार का नाम अनुराधा वर्मा था। इस फिल्म में ऐश के साथ दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान भी मुख्य भूमिका में नज़र आये थे।
रानी मुखर्जी
यशराज की फिल्म ‘वीर जारा’ में रानी मुख़र्जी ने वकील का किरदार निभाया था। वीर – जारा भारतीय लड़के और पाकिस्तानी लड़की की प्रेम कहानी थी , इस फिल्म में रानी मुख़र्जी शाहरुख़ खान ( वीर ) का केस लड़ती है , और उन्हें पाकिस्तान जेल से रिहा कराती है। फिल्म में डिम्पल गर्ल प्रीती ज़िंटा ने पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया था।
सुष्मिता सेन
मिस यूनिवर्स सुष्मिता ने अब तक कई किरदार निभाए है , फिल्म ‘मैं ऐसा ही हूं’ में सुष ने नीति खन्ना नाम की वकील का किरदार निभाया था। इस फिल्म में सुष अजय देवगन का केस लड़ती दिखाई दी थी। फिल्म में अजय ने मानसिक रूप बीमार आदमी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अजय देवगन और सुष्मिता सेन के अलावा एशा देओल भी नज़र आई थी।
करीना कपूर
फिल्म ऐतराज़ में बेबो यानी करीना कपूर ने अपने पति को झूठे इल्ज़ामो से छुड़ाने के लिए उनका केस लड़ती है। इस फिल्म में करीना कपूर , अक्षय कुमार , प्रियंका चोपड़ा के साथ साथ अमरीश पूरी भी नज़र आये थे। करीना ने इस फिल्म में प्रिया सक्सेना का किरदार निभाया था।