राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

अटल पेंशन योजना आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन

अटल पेंशन योजना आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय स्थित सयाजी राव गायकवाड़ सभागार गोमतीनगर लखनऊ में कल किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के नवनियुक्त उप महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा द्वारा अटल पेंशन योजना के विभिन्न पहलुओं से सभा को अवगत कराया गया। अपने स्वागत सम्बोधन में बृजेश कुमार सिंह महाप्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा ने योजना की कार्य प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उ0प्र0 में अटल पेंशन योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 105.31 प्रतिशत वर्ष 2020-21 में 122.84 प्रतिशत तथा वर्ष 2021-22 में 138.00 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आशीष कुमार मुख्य महाप्रबंधक पीएफआरडीए ने अटल पेंशन योजना के अंतर्गत बैकों द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए अवगत कराया कि प्रदेश में अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अपार संभावनाये व्याप्त हैं। जिनका लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक खाता धारकों को इस योजना से कवर किये जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल ने अपने सम्बोधन में प्रदेश सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया।

इस कार्यक्रम में बृजेश कुमार सिंह महाप्रबंधक एवं संयोजक बैंकर्स समिति, अजय कुमार खन्ना मुख्य महाप्रबंधक एसबीआई, नन्दनी घोष उप महाप्रबंधक नाबार्ड सहित समस्त बैंक के प्रदेश प्रमुख संस्थागत वित्त विभाग के प्रतिनिधि के साथ-साथ विभिन्न जनपदों से आये अग्रणी जिला प्रबंधक तथा सराहनीय कार्य करने वाले 05 बैंक मित्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button