व्यापार और अर्थव्यवस्था

Ather 450S Launch : Ola S1 को देगा टक्कर, सिंगल चार्ज में मिलेगी दमदार रेंज

आज के समय में पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिकल यातायात के साधनो को ज्यादा उपयुक्त मानते है। Ather ने स्कूटर को 1.30 लाख रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया है। Ather 450S की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी।

फीचर्स –

Ather 450S Launch : ऐसे में 450S एक बार चार्ज करने पर 115 किमी की रेंज देगा।जिसमे 3KW बैटरी पैक होगा।हालांकि, वास्तविक दुनिया की स्थितियों में इसकी रेंज 115 किमी से भी कम रहेगी क्योंकि 450X की सर्टिफाइड रेंज भी 146km है लेकिन असली रेंज 105km ही है। भले ही 450X की तुलना में 450S की रेंज 20 प्रतिशत कम है लेकिन इसकी स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।एथर ने अभी तक 0-40 किमी प्रति घंटा स्पीड के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। इसमें 450X वेरिएंट की तुलना में कम फीचर्स होंगे।

Ather ने अपने 450X की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। 450एक्स की कीमत अब 1,45,000 रुपये हो गई है। जबकि प्रो पैक के साथ 450 एक्स की कीमत 8,000 रुपये बढ़कर 1,65,435 रुपये (बेंगलुरु में) हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button