आयुष मंत्री डॉ0 दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में किया योगाभ्यास

प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डॉ0 दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ आज जनपद वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा योग हमारे जीवन शैली को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
उन्होंने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों द्वारा प्रदान की गयी एक अमूल्य धरोहर है। जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत की इस विधा परिचित कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में आज प्रदेश में शहर से लेकर गांवों तक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
डॉ0 दयालु ने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ्य एवं निरोग रखने की कला है। इसको अपने जीवन का हिस्सा बनाने की आवश्यकता है। अनुशासन के साथ ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर को विभिन्न बीमारियों से बचाता है।
आयुषमंत्री ने इस अवसर कहा कि योग को आज पूरा विश्व अपना रहा है। कोरोनाकाल में योग की महत्ता को लोगों ने जाना तथा इसको अपना कर स्वस्थ्य होकर इसका लाभ प्राप्त किया।