
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार , नूपुर सेनन और बी प्राक का मशहूर गाना ‘ मैं किसी और का हूँ फिलहाल ‘ तो हम सभी को याद है , ये गाना आते ही हर जगह छा गया था। यह पहला मौका था जब ये तीनो एक साथ बड़े परदे पर नज़र आये थे। अब इनके चाहने वालो के लिए नई खबर है की अक्षय कुमार और सिंगर बी प्राक एक बार फिर अपने नए गाने के साथ नज़र आने वाले है। लेकिन इस बार इस गाने में नूपुर की जगह कोई और एक्ट्रेस अक्षय कुमार साथ नज़र आएंगी।
अक्षय कुमार और सिंगर बी प्राक का नया गाना ‘क्या लोगे तुम’ काफी चर्चा में है और साथ ही काफी पसंद किया जा रहा है। बीती रात को यह नया गाना ‘क्या लोगो तुम’ रिलीज़ किया गया। और रिलीज़ होते ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। गाने की कहानी की बात की जाये तो , इसे फ्लैश बैक में दिखाया जा रहा है। दरअसल पूरे गाने में पत्नी के धोखे को दर्शाया गया है। एक पार्टी के दौरान अक्षय की पत्नी अमायरा दस्तुर फ़ोन पर किसी दूसरे शख्स से फ़ोन पर मैसेज से बात करती है , अक्षय अपना फ़ोन कमरे में ही भूल जाते हैं , जब फ़ोन लेने अंदर आते है तब अपनी पत्नी को रंगे हाथो पकड़ लेते है , और यही से ये इस गाने के बोल शुरू होते है ‘क्या लोगे तुम’ , इसमें आगे दिखाते है की अक्षय अपनी पत्नी को रंगो हाथ पकड़ने के बाद उसे जाने को कहते है , अमायरा को पछतावा होता है लेकिन अक्षय उसको माफ़ नहीं करते। देखना होगा की अपने पिछले गाने ‘ फिलहाल ‘ की तरह ये गाना भी सुपरहिट होता है या नहीं।