बाबर आजम ने किया कमाल, बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर 2021
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को वर्ष 2021 का आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है। आजम ने ये खिताब हासिल करने के लिए बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और दक्षिण अफ्रीका के यानेमन मलान और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को पछाड़ा है।
छह वनडे खेल जीता खिताब
वर्ष 2021 में आजम ने कुल छह वनड मैच खेले थे। इस दौरान उनकी औसत 67.50 रही। उन्होंने 405 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक भी शामिल थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए आजम ने कुल 228 रन बनाए है। इस सीरीज में अधिक रन बनाने वाले वो दूसरे नंबर के बल्लेबाज है।
उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था और आजम दोनों ही विजयी मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पहले वनडे में उन्होंने 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आजम ने शतक जड़ा था। वहीं आखिरी निर्णायक वनडे मैच में उन्होंने 82 गेंदो पर 94 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत की नींव रखी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जहां पाकिस्तान को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, वहां भी आजम एकतरफा प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने तीन वनडे मैचों में कुल 177 रन बनाए थे, जबकि बाकी पाक बल्लेबाज 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।
इस साल आजम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में आया, जहां पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। 2-0 से सीरीज गंवा चुकी पाक टीम आखिरी वनडे में अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रही थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर ने इमाम उल हक के साथ पहले विकेट के लिए 92 रनों की शानदार साझेदारी बनाई। मैच के दौरान आजम ने 72 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले पचास रन मात्र 32 गेंदो पर जड़कर साल का अपना दूसरा शतक बनाया।
शतक पूरा करने के बाद आजम ने रनों की गति बढ़ाई और डेथ ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी कर 158 रन बनाए और वनडे का अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। दुर्भाग्य से पाकिस्तान ये मैच हार गया।