मनोरंजन

Baby Girl : राहुल वैद्य -दिशा परमार बने पेरेंट्स, घर आयी नन्ही परी

टेलीविजन शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं ‘ की फेम अभिनेत्री दिशा परमार ने 20 सितंबर की शाम में बेबी गर्ल को जन्म दिया है दिशा -राहुल दोनों पेरेंट्स बनने पर बेहद खुश हैं दिशा की बेटी का जन्म गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन हुआ है इस बात की जानकारी खुद दिशा -राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर के दी है साथ ही ये भी लिखा है –  लक्ष्मी जी आयी हैं  ‘हमारे जीवन में एक बेबी गर्ल आई है ! मम्मी और बेटी दोनों हेल्दी हैं और बिल्कुल ठीक हैं ! हम खुश हैं। प्लीज बच्चे को अपना आशीर्वाद दें !’

प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

कपल शादी से पहले रिलेशनशिप में थे , ‘बिग बॉस 14 ‘ के दौरान राहुल वैद्य ने दिशा को प्रपोज किया था और 16 जुलाई 2021 को शादी के बंधन में बंध गए ,साल 2023 में दिशा ने  प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की।

खतरों के खिलाड़ी 11′ के फाइनलिस्ट

राहुल वैद्य एक सिंगर हैं साल 2005 में वह इंडियन आइडल के फर्स्ट सीजन में दिखाई दिए थे फिर राहुल ने बॉलीवुड में जान-ए-मन, क्रेजी 4 और शादी नंबर 1 जैसी कई फिल्मों में प्लेबैक सिंगर की तरह काम किया ,राहुल वैद्य ‘बिग बॉस 14’ के रनर अप थे, साथ ही ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में वे फाइनलिस्ट थे।

दिशा का करियर

दिशा के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2012 में महज 18 साल की उम्र में टीवी सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठ-मीठा प्यारा-प्यारा ‘ में पंखुड़ी के किरदार से शुरू किया था , इसके बाद से दिशा अब तक 3 टेलीविजन शो और एक वेब सीरीज और कुछ म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं।

{SM-Medhaj News}

Read more….Kareena Kapoor Birthday Special : बोल्ड , बिंदास और बेबाक बेबो हुई 43 की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button