बरेली: खेत में मिला खजाना, कलश में मिले सिक्कों को आपस में बांटा!

बरेली: जिले में उस वक्त कौतूहल मच गया जब हाफिजगंज क्षेत्र के कुंवरपुर बंजरिया गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई के दौरान एक किसान को जमीन में दबा कलश मिला। बताया जा रहा है कि इस कलश में चांदी के सिक्के थे। चांदी के सिक्कों की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है। वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है।
जुताई में खेत की मेड़ पर मिला कलश
हाफिजपुर क्षेत्र के कुंवरपुर बंजरिया इलाके के जंगल में किसान सुखपाल ने अपने खेत की मिट्टी बेची थी। जमीन को समतल कराने के बाद शुक्रवार को वह ढेंचा की फसल बोने के लिए ट्रैक्टर से जुताई करा रहे थे। वहीं इस गांव में अब चर्चा है कि जुताई के दौरान खेत की एक मेड़ पर एक कलश निकला है। उस कलश में चांदी के सिक्के भरे हुए थे।
मजदूरों और मालिक ने बांटे सिक्के!
बताया जा रहा है कि मजदूरों और खेत मालिक ने सिक्के आपस में बांट लिए हैं। खेत में खजाना मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ भी वहां जुट गई, लेकिन मालिक ने किसी को भी खेत में घुसने नहीं दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने चांदी के 12 सिक्के बरामद किए हैं।
कलश में निकले सिक्के मुगलकालीन
कलश में मिले सिक्के मुगलकाल के बताए जा रहे हैं। कलश में कितने सिक्के थे, इसका पता अभी नहीं चल सका है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक चेतराम वर्मा ने बताया कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। जांच कराई जाएगी।