बेसिक शिक्षा मंत्री ने भोजन वितरण हेतु 26 नये वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कल बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ में मध्यान्ह भोजन वितरण हेतु अक्षय पात्र संस्था को एल0आई0सी0 के सी0एस0आर0 अनुदान के अन्तर्गत प्राप्त 26 नये वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना से आच्छादित विद्यालयों में इन नये वाहनों के माध्यम से संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं को भोजन वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बताया कि संस्था को जनपद लखनऊ में मध्यान्ह भोजन वितरण हेतु एल0आई0सी0 के सी0एस0आर0 अनुदान के अन्तर्गत 26 नये वाहन प्राप्त हुए हैं। इस संस्था द्वारा लखनऊ जनपद में प्रधानमंत्री पोषण योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन से लाभान्वित करने का कार्य भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, कम्यूनिकेशन हेड अक्षय पात्र उ0प्र0 अनंतवीर दास, नेशनल प्रेसिडेंट अक्षय पात्र भरत सभा दास सहित बेसिक शिक्षा के अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।