मेंस क्रिकेट सिलेक्शन कमेटी के लिए BCCI ने मांगे आवेदन

पूर्व सिलेक्टर चेतन शर्मा के जाने के बाद BCCI को नॉर्थ जोन से एक नेशनल सिलेक्टर की तलाश है। इसके लिए BCCI ने गुरुवार को मेंस सीनियर क्रिकेट टीम सिलेक्शन कमेटी के सदस्य के एक पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। इस पद के लिए नार्थ जोन से वीरेंदर सहवाग सबसे उपयुक्त उम्मीदवार माने जा रहे हैं। इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून है।
इस पोस्ट के लिए केवल वही खिलाड़ी आवेदन कर सकता जिसने 7 टेस्ट मैच खेले हो, इसके आलावा 30 फर्स्ट क्लास मैच या फिर 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव होना चाहिए। इस सबके बाद उस खिलाड़ी को सन्यास लिए हुए 5 साल बीत चुके हों।
चेतन शर्मा को फरवरी में एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उनके इस्तीफे के बाद से ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड उनका रिप्लेसमेंट खोज रही है। कुछ खबरों के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि सहवाग इस पद के लिए खुद आवेदन नहीं करेंगे, क्योंकि CoA के कार्यकाल के दौरान वीरेंदर सहवाग को हेड कोच के पद के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया था, लेकिन बाद में अनिल कुंबले कोच बने थे। इसके आलावा एक समस्या इस पोस्ट के लिए मिलाने वाला वेतन भी होगा। बता दें कि सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष को एक करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं, जबकि चार बाकी सदस्यों को 90 लाख रुपए सालाना दिए जाते हैं।
इस समय चयन समिति में ये लोग शामिल है भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिवसुंदर दास, एस शरत (दक्षिण), सुब्रोतो बनर्जी (मध्य) और सलिल अंकोला (पश्चिम) भी चयन समिति में हैं। चयन समिति में हर जोन से एक प्रतिनिधि होता है। चेतन शर्मा नार्थ जोन के प्रतिनिधि थे। ईस्ट जोन के भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिवसुंदर दास इस समय अंतरिम चीफ सिलेक्टर हैं।