बंगाली टीवी की फेमस अभिनेत्री सुचंद्रा दासगुप्ता का रोड एक्सीडेंट में निधन ,फैंस व परिवार वालों को लगा गहरा सदमा

बेहद ही दुःखद खबर सामने आयी है बंगाली टीवी की फेमस अभिनेत्री सुचंद्रा दासगुप्ता का रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी है ,सुचंद्रा जी अब हमारे बीच नहीं रहीं , परिवार वालों और फैंस को गहरा सदमा लगा है अभिनेत्री सुचंद्रा की मौत की खबर से बंगाली इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है।
सूत्रों के अनुसार , बंगाली टीवी की फेमस अभिनेत्री सुचंद्रा दासगुप्ता 20 मई शनिवार की रात शूटिंग से घर लौट रही थीं घर वापस आने के लिए उन्होंने एप से बाइक बुक की थी वह बाइक से घर जा रही थीं लेकिन रोड पर एक साइकिल सवार शख्स रोड पार कर रहा था , जो अचानक से बाइक के सामने आ गया बाइक राइडर ने शख्स को बचने के लिए अचानक ब्रेक लगाया , तो पीछे से एक लॉरी ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे 29 साल की अभिनेत्री सुचंद्रा दासगुप्ता बाइक से निचे गिर गयीं तभी पीछे से आ रहा ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया सुचंद्रा की उसी जगह पर मौत हो गयी घटना स्थल और आस पास के इलाके में गम्भीरता का माहौल बना हुआ है गाड़ियों के आने – जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
बारानगर की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और ट्रक को कब्जे में कर लिया है साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है अभिनेत्री सुचंद्रा की मौत की खबर से बंगाली इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है सुचंद्रा दासगुप्ता बंगाली इंडस्ट्री की जानी – मानी अभिनेत्री थीं उन्होंने छोटे परदे पर कई फेमस शोज में काम किया था फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे सुचंद्रा जी की मौत से फैंस व उनके परिवार वालों को गहरा सदमा लगा है , सभी की आँखें नम हैं।