अहमदाबाद के कृष्णा नगर में अंकुर स्कूल में लगी भीषण आग

Ahmedabad के Krishna nagar इलाके में एक School में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। कूलिंग का काम फिलहाल जारी है। किसी की भी जान जाने या चोट लगने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है। कृष्णानगर इलाके में Ankur School में अचानक आग लग गई थी। आग में 4 बच्चों के फंसे होने की खबर सामने आई थी। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग की खबर मिलते ही Fire department की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगातार कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया है फिलहाल Cooling process चल रहा है। स्कूल की बिल्डिंग में आग की तेज लपटें उठ रही थीं। Fire Brigade आग बुझाने की कोशिश में लगातार जुटा रहा तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
सवाल ये उठ रहा है कि Corona की वजह से फिलहाल School बंद हैं तो फिर बच्चे वहां कैसे पहुंचे। हालांकि School में आग कैसे लगी है इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ सकी है।
Ahmedabad: A fire that broke out at Ankur School in Krishna Nagar has been brought under control and cooling process is underway. No casualties reported. pic.twitter.com/iRov8LQ867
— ANI (@ANI) April 9, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले गत मार्च गुजरात के सूरत शहर में एक कपड़ा मिल में आग लगने से दो Fireman बुरी तरह घायल हो गए। प्रभागीय अधिकारी (अग्नि), दक्षिण क्षेत्र, राजू गायकवाड़ ने बताया पांडेसरा में स्थित प्रेरणा मिल की तीसरी मंजिल पर रविवार रात 10 बजे आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही 15 दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे। आग इतनी भयावह थी देर रात आग पर काबू पाया जा सका। जिस समय मिल में आग लगी उस समय 12 से अधिक कर्मचारी यूनिट में काम कर रहे थे। दमकलकर्मी उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल उनकी जान बचाने में कामयाब रहे। इस हादसे में दो दमकलकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। घायलकर्मियों में से एक के फ्रैक्चर हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।