Coronavirus से LAC पर तैनात एक जवान की मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) से एलएसी (LAC) पर तैनात एक जवान की मौत हो गई है | ये सैनिक रेजांगला के पास रेचिन ला में तैनात था | LAC पर तैनात इस जवान की मौत 19 नवंबर को कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है | बता दें कि देश में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 37,975 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91.77 लाख के पार चले गए, जिनमें से 86 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं | स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी | केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल 91,77,840 मामले सामने आ चुके हैं | वहीं 480 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,34,218 हो गई | इन 480 लोगों में से 121 लोग राष्ट्रीय राजधानी के हैं |
इसमें कहा गया है कि देश में लगातार 14 दिन से उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम है | अभी कुल 4,38,667 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.78 प्रतिशत है | आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 86,04,955 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, मरीजों के ठीक होने की दर 93.76 प्रतिशत हो गई | वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है |