राज्य के कई इलाकों में अच्छी खासी सर्दी, बढ़ने लगी ठंड, जानें देशभर के मौसम का हाल
राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। राज्य के बाकी इलाकों में भी अच्छी खासी सर्दी पड़ रही है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिन में राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग के अनुसार, बीती रविवार माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मैदानी इलाकों में रात का न्यूनतम तापमान चुरू में 5.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 7.0 डिग्री, पिलानी में 7.1 डिग्री, सीकर में 7.4 डिग्री, डबोक में 7.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.6 डिग्री, अजमेर में 9.2 डिग्री, गंगानगर में 9.4 डिग्री व सवाई माधोपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इस बीच, अगले दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहने का अनुमान है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार, वर्तमान परिस्थिति के अनुसार 24-25 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू तथा आसपास के क्षेत्रों में 24 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा 25 नवंबर को इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। उनके अनुसार, राज्य के अन्य स्थानों पर हल्के बादल व मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ ही देहरादून में अगले कुछ दिन तक बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना है। हालांकि 27 नवंबर के बाद मौसम फिर शुष्क रहने का अनुमान है। मगर, इससे पहले पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
सोमवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ ही देहरादून में बादलों के छाने से ठंड का अहसास रहा। हल्की बूंदाबांदी के कारण दून शहर और मसूरी में दोपहर के समय ठंडक रही। अलगे तीन दिन तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। वहीं तीन हजार मीटर और उससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 24 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 25 नवंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों में अनेक स्थानों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कुछ जगह, देहरादून, पौड़ी और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि प्रदेश में शेष जगह मौसम शुष्क रहेगा। 26 नवंबर को देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मगर, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी से अन्य जिलों में ठंडक बढ़ने की भी संभावना है। जबकि 27 नवंबर से मौसम एक बार फिर शुष्क रहने की संभावना है।