प्रयागराज की सड़कों पर यमराज, बिना हेलमेट वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा

प्रदेश में 1 नवंबर से यातायात महीना (Traffic Month) मनाया जा रहा है | इसी क्रम में संगम नहरी प्रयागराज में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का नया तरीका अपनाया है | SP ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया प्रतीकात्मक रूप से यमराज के साथ सड़कों पर दिखाई दिए | एसपी ने यमजराज और उनके दूतों को साथ लेकर सुभाष चौराहे पर चेकिंग की | दूतों ने भी बिना हेलमेट वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा और ट्रैफिक पुलिस से उनका चालान कटवाया | साथ ही यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया | ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान लोगों को बारीकी से समझाया कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है | अगर किसी एक्सीडेंट में उन्हें कुछ हो जाएगा तो उनके परिवार वालों का क्या होगा | इसके अलावा, जो महिलाएं बिना हेलमेट के स्कूटी ले कर निकली थीं, उन्हें भी रोक कर उनका चालान काटा गया | साथ ही, फ्री हेलमेट भी बांटे गए |
यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतीकात्मक रूप से यमराज और उनके दूतों को टीम में शामिल किया गया था | इस दौरान यमराज गदा लेकर पहुंचे और जिन लोगों ने हेलमेट नहीं लगाए थे, उन्हें अपने साथ ले जाने की बात कही |