भारती सिंह ने बेटे गोला संग किया पहली बार रैम्प वॉक

कॉमेडियन भारती सिंह को तो हम सब भली भाँति जानते है , अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर भारती ने अपने बेटे गोला के साथ पहली बार रैंप पर वाक किया। उनके इस रैंप वाक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केवल भर्ती ही नहीं उनके साथ एक्टर कॉमेडियन और भारती के अच्छे दोस्त में शामिल कृष्णा अभिषेक भी नज़र आये।
14 मई को तीनो ने साथ में रैंप वाक किया। इस मौके पर गोला ने नीले रंग का कुर्ता और सफ़ेद रंग का पायजामा पहना , भारती सिंह ने काले और नीले रंग की ड्रेस पहनी थी तो वही कृष्णा अभिषेक ब्लैक और गोल्डन कोट पैंट में दिखाई दिए। गोला को कृष्णा अभिषेक ने अपने गोद में उठाया हुआ था। इन सब में भारती सिंह का बेटा गोला अपने घुंघराले बाल में सबसे ज़्यादा क्यूट लग रहा था। इन तीनो की रैंप वाक से इनके फैंस बेहद खुश नज़र आये , सोशल मीडिया पर हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है। फैंस ने अपनी अलग – अलग प्रतिक्रियाए दी है किसी ने भारती के बेटे को उनसे ज़्यादा क्यूट बताया , तो किसी ने लिखा की गोला अभी से सबके दिलो पर राज़ कर रहा है।
भारती सिंह और उनके पति हर्ष का अपना व्लॉगिंग चैनल है , जिसपे दोनों अक्सर अपने बेटे की वीडियो अपलोड करते रहते है , चाहे उसका जन्मदिन हो , अन्नप्राशन हो या कोई और ख़ास मौका , अपने इस चैनल पर भारती सबसे ज़यादा एक्टिव रहती है।