राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
भीम आर्मी प्रमुख योगी के खिलाफ ठोकेंगे ताल, बोली भाजपा “आइए राम तो पहले से ही है मैदान में”

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद रावण गोरखपुर शहरी सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बात नहीं बनने पर चंद्रशेखर आजाद ने यूपी चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। दलित वोट बैंक के सहारे भीम आर्मी इस बार अपना चुनावी किस्मत आजमाना चाहती है। सहारनपुर के आस-पास की सीटों पर भीम आर्मी का प्रभाव माना जाता है।
इस पर भाजपा ने चुटकी लेते हुए कहा कि “आइए रावण चुनावी मैदान में आपका स्वागत है, राम तो पहले से ही है मैदान में।” “हर किसी को ताल ठोकना चाहिए लेकिन मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान करने वाले रावण एन वक्त से पहले मुकर न जाना। क्या पता फिर जनता लगे कोसने समय आने पर मैदान छोड़कर लगे भागने।”
उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि मेरे साथ ही नहीं, हर उस शख्स के साथ जो जमीन से उठकर आता है और अपने हक, अधिकार और हिस्सेदारी की बात करता है तो उसको इन सब चीजों का सामना करना पड़ रहा है और करना पड़ा होगा। डॉ. अंबेडकर को भी करना पड़ा होगा, मान्यवर काशीराम को भी करना पड़ा होगा। हमारे जो रहबर हैं, हम जिनको नेता मानते हैं उन सबको करना पड़ा होगा। उसी कड़ी में मुझे भी करना पड़ रहा है। हमारे आंदोलन की शुरुआत है, सब लोग इतनी आसानी से तो स्वीकार नहीं करेंगे। परिवर्तन प्रकृति का नियम है, लेकिन स्वीकार नहीं होता है।