थारू विकास परियोजना बिशुनपुर विश्राम मे 224 छात्राओं को साईकिल प्रदान की गई

थारू विकास परियोजना बिशुनपुर विश्राम मे आयोजित मेधावी छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन व यूनिफॉर्म एवम् बाई साईकिल योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति की कक्षा 6, 9 एवं 11 की छात्राओं को कल मुख्य अतिथि आरती तिवारी, अध्यक्ष जिला पंचायत बलरामपुर एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर, द्वारा 224 छात्राओं को साईकिल प्रदान की गई।
इस अवसर पर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय विशुनपुर विश्राम (बालिका) से कुमारी मंजू, कुमारी काजल, कुमारी प्रियंका, कुमारी विद्या , कुमारी निर्मला व कुमारी शिल्पा और आश्रम पद्धति विद्यालय बालापुर (बालक) से मंगल प्रसाद, बृजेंद्र बहादुर, लक्ष्यवीर कुमार, को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।
थारू विकास परियोजना में नवनिर्मित प्रसव केंद्र का उद्घाटन भी आरती तिवारी द्वारा किया गया व परियोजना के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी बलरामपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर, परियोजना अधिकारी, तेजपाल सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ अवधेश चौधरी, जटाशंकर यादव, सलाउद्दीन ,उर्मिला यादव ,रीता सूर्यनारायण, शिव शंकर, संतोष, प्रदीप रोहित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।