Bollywood Updates : गदर 2 की धमाकेदार कमाई , अक्षय और रजनीकांत की फिल्मो का ये हुआ हाल

पिछले हफ्ता बॉलीवुड ओट टॉलीवुड के लिए काफी अच्छा साबित हुआ , पिछले हफ्ते में 3 बड़ी फिल्मे रिलीज़ हुई जिनमे शामिल थी अमीषा पटेल , सनी देओल , उत्कर्ष शर्मा की ‘ग़दर 2’ , अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘OMG 2’ और थलाइवा यानि रजनीकांत की ‘जेलर’ , ये तीनो ही फिल्मे बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है।

Gadar 2 - HindiAdda

गदर 2

पहले दिन से ही फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में ग़दर मचाई हुई है , इस फिल्म के सारे शोज हाउसफुल जा रहे है। ग़दर 2 सारी फिल्मो के मुकाबले काफी आगे चल रही है , सिर्फ भारत में ही नहीं , विदेशो में भी इस फिल्म का जलवा बरकरार है। गदर 2 ने अब तक टोटल 377.20 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी और जबसे फिल्म रिलीज़ हुई तबसे एक भी दिन फिल्म ने 20.5 करोड़ से कम की कमाई नहीं की है।

OMG 2 - Official Trailer | Pankaj Tripathi | Akshay Kumar | Arun Govil As  RAM | Oh My God 2 Updates - YouTube
image : Movie Fantasy India / youtube

OMG 2

अब बात करते है OMG 2 की अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म OMG 2 भी ग़दर से काम पीछे नहीं है , इस फिल्म के कलेक्शन की बात करे तो अब तक फिल्म ने टोटल 114.31 करोड़ कमा लिए है। इस फिल्म ने भी 11 अगस्त को ही सिनेमघरो में दस्तक दी थी। थोड़ा बहुत ही सही इस फिल्म को ग़दर 2 के साथ क्लैशिंग का थोड़ा सा खामियाज़ा तो भुगतना पड़ा है।

Jailer box office collection Day 10: Rajinikanth-starrer crosses Rs 500  crore mark, sees a spike on second Saturday | Tamil News - The Indian  Express
image source : indianexpress.com

जेलर का कैसा है हाल

गदर 2 और OMG 2 के अलावा इन दिनों जिस फिल्म की चर्चा हो रही है वो है साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत , इस फिल्म के लिए तो ऑफिस में छुट्टिया तक घोषित कर दी गई थी , साउथ में रजनीकांत को उनके फैंस भगवान् मानते है। ये फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी , इस फिल्म की कमाई अब तक 280 करोड़ के पार जा चुकी है , और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने अब तक 500 करोड़ से भी ज़्यादा कमा लिए है। तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गाना तो आज कल सबके दिलो पर छाया है

Read More…

Death in Bollywood: बॉलीवुड डायरेक्टर को पड़ा दिल का दौरा , सलमान खान के साथ दी थी ये सुपरहिट फिल्म

Bollywood Update : करण जौहर और सलमान खान 25 साल बाद होंगे साथ !

Exit mobile version