पिछले हफ्ता बॉलीवुड ओट टॉलीवुड के लिए काफी अच्छा साबित हुआ , पिछले हफ्ते में 3 बड़ी फिल्मे रिलीज़ हुई जिनमे शामिल थी अमीषा पटेल , सनी देओल , उत्कर्ष शर्मा की ‘ग़दर 2’ , अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘OMG 2’ और थलाइवा यानि रजनीकांत की ‘जेलर’ , ये तीनो ही फिल्मे बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है।
गदर 2
पहले दिन से ही फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में ग़दर मचाई हुई है , इस फिल्म के सारे शोज हाउसफुल जा रहे है। ग़दर 2 सारी फिल्मो के मुकाबले काफी आगे चल रही है , सिर्फ भारत में ही नहीं , विदेशो में भी इस फिल्म का जलवा बरकरार है। गदर 2 ने अब तक टोटल 377.20 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी और जबसे फिल्म रिलीज़ हुई तबसे एक भी दिन फिल्म ने 20.5 करोड़ से कम की कमाई नहीं की है।
OMG 2
अब बात करते है OMG 2 की अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म OMG 2 भी ग़दर से काम पीछे नहीं है , इस फिल्म के कलेक्शन की बात करे तो अब तक फिल्म ने टोटल 114.31 करोड़ कमा लिए है। इस फिल्म ने भी 11 अगस्त को ही सिनेमघरो में दस्तक दी थी। थोड़ा बहुत ही सही इस फिल्म को ग़दर 2 के साथ क्लैशिंग का थोड़ा सा खामियाज़ा तो भुगतना पड़ा है।
जेलर का कैसा है हाल
गदर 2 और OMG 2 के अलावा इन दिनों जिस फिल्म की चर्चा हो रही है वो है साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत , इस फिल्म के लिए तो ऑफिस में छुट्टिया तक घोषित कर दी गई थी , साउथ में रजनीकांत को उनके फैंस भगवान् मानते है। ये फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी , इस फिल्म की कमाई अब तक 280 करोड़ के पार जा चुकी है , और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने अब तक 500 करोड़ से भी ज़्यादा कमा लिए है। तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गाना तो आज कल सबके दिलो पर छाया है