भारत

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, धान, ज्वार व बाजरा सहित कई फसलों की एमएसपी में की बढ़ोत्तरी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विपणन सत्र 2023-24 के लिए खरीफ की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ‘MSP’ बढ़ाने की मंजूरी दी है इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

धान के MSP में 143 तथा बाजरे में 150 रुपए प्रति क्विंटल की हुई बढ़ोतरी
केंद्रीय कैबिनेट के निर्णय के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रूपये प्रति क्विंटल रखा गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 143 रूपये अधिक है, बाजरे के लिए 150 रूपए बढ़ाते हुए इसकी MSP 2500 रूपये प्रति क्विंटल की गई है, इसके अतिरिक्त मक्का के लिए 2090, अरहर के लिए 7000, मूंग 8558, उड़द 6950, मूंगफली 6377, सूरजमुखी 6760, सोयाबीन 4600, तिल 8635 तथा मध्यम कपास के लिए MSP 6620 रूपये प्रति क्विंटल रखी गई है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोयला और लिग्नाइट अन्वेषण योजना को जारी रखने की भी घोषणा की
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोयला और लिग्नाइट की खोज के लिए चल रही योजना को 15वें वित्त आयोग की अवधि 2025-26 तक बढ़ने का फैसला लिया है जिस पर 2980 करोड़ रूपये का खर्च आएगा, इस योजना के तहत देश में उपलब्ध कोयला तथा अन्य संसाधनों को ढूंढने तथा प्रमाणित करने तथा इनका खनन शुरू करने की रिपोर्ट बनाने में मदद मिलेगी तथा इन खोजों से तैयार की गई भूवैज्ञानिक रिपोर्ट का उपयोग नए कोयला ब्लॉकों की नीलामी में किया जायेगा, कैबिनेट के निर्णय की अनुसार गैर कोल इंडिया लिमिटेड क्षेत्रों में खोज के लिए 1650 करोड़ रुपये तथा वृहद ड्रिलिंग के लिए 1330 करोड़ रुपये को परिव्यय के रूप में प्रदान किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button