बिग बॉस 16, सुंबुल तौकीर पर भड़के सलमान खान, बार बार समझाने पर भी नहीं सुधारा गेम
कलर्स टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ 16 इन दिनों काफी चर्चा में हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर जब बिग बॉस शो में आई तो उनका दबंग अंदाज़ देख सभी को लगा था कि वो इस शो में छा जायेंगी लेकिन अभी तक तो ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला बल्कि उल्टा सुंबुल की परफॉरमेंस हर हफ्ते कमज़ोर होती दिखाई दी |
पिछले हफ्ते ही सुंबुल के पिता ने आकर उन्हें समझाया था, सलमान ने भी समझाया लेकिन एक्ट्रेस को किसी भी बात का कोई फर्क नहीं पड़ा नतीजा यही हैं कि सुंबुल बिग बॉस 16 की सबसे कमज़ोर कंटेस्टेंट कहलाई जाती हैं कई बार सलाह देने के बाद भी जब एक्ट्रेस नहीं समझी तो सलमान खान को गुस्सा होना पड़ा इस वीकेंड सलमान सुंबुल पर भड़कते दिखाई देंगे |
सुंबुल को सलमान ने रियलिटी चेक दी और सुंबुल पर गुस्सा करते हुए कहते हैं कि,आप आज की तारीख में मिसाल बनी हुई हो वो इंसान जो पीछे पड़ी रहती हैं, रोती रहती हैं, शिकायतें करती रहती हैं इसी के चलते सलमान सुंबुल को खड़े होने को कहते हैं और फिर एक्ट्रेस को लिविंग रूम से दूर होकर बेडरूम में जाने को कहते हैं तो वही टीवी की इस चहेती एक्ट्रेस से फैंस को काफी उम्मीदे हैं लेकिन सुंबुल जिस तरह का गेम दिखा रही हैं उससे तो यही लगता हैं कि वे जल्द ही शो से एक्टिव हो जायेंगी |