बिग बॉस ओटीटी 2 , सलमान खान ने लगाई घरवालों की क्लास

बिग बॉस और सलमान खान का पुराना नाता रहा है। बिग बॉस को बिना सलमान खान के इमेजिन नहीं क्या जा सकता , बिग बॉस ओटीटी 2 का 25 जून को वीकेंड का वॉर टेलीकास्ट किया गया। और जैसा की हम सब जानते है की वीकेंड के वॉर पर सलमान खान अक्सर घरवालों की क्लास लगते नज़र आते है।
इस वीकेंड के वॉर पर सलमान खान के साथ एक्टर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी नज़र आये। कृष्णा अभिषेक का कॉमेडी सेंस और कॉमेडी टाइम हम सब को रास आता है। और मज़ाक मज़ाक में उन्होंने घर वालो की पोल भी खोल डाली। इतना ही नहीं सलमान ने घर वालो से टास्क भी कराया।
सलमान खान ने वीकेंड के वॉर पर आते ही अविनाश की क्लास लगा दी। सलमान ने सीधे तरीके से न कहते हुए अविनाश को सलाह दे दी की वह जनरल नॉलेज की बात कर के दर्शको को बोर न करे। सलमान ने अविनाश को सलाह देते हुए कहा की की वह अपना ओपिनियन रखे और शो में दर्शक न बने , अविनाश और पलक अक्सर पीठ पीछे घरवालों की बुराई करते नज़र आते है, लेकिन सामने कुछ नहीं बोलते। इसके बाद सलमान खान ने जिया शंकर की क्लास लगाई। जिया पूजा भट्ट की लाइफ के बारे में काफी कुछ जानना चाहती है , सलमान ने पूजा भट्ट के सामने ही जिया से कहा की बताइये आपको क्या जानना है पूजा के बारे, तो इसपर जिया कहती है की पूजा काफी डॉमिनेटिंग हैं। ऐसी ही एक एक कर सलमान ने सबकी क्लास लगाई और सबको सुझाव दिए।