
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने के बाद अब बिहार में नीतीश सरकार जनता दरबार दोबारा शुरु करने जा रही है। इस की शुरुआत 14 फरवरी से की जाएगी। जनता दरबार में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर आ सकेंगे।
इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कोविड 19 वैक्सीन ले चुके लोगों को अपनी समस्या लेकर जनता दरबार में आना होगा। गौरतलब है कि कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनता दरबार कार्यक्रम स्थगित किया गया था।
वहीं मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि फरवरी के तीसरे और चौथे सोमवार को जनता दरबार का आयोजन होगा। कोविड 19 के कारण इस कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था।
रद्द हुआ था कार्यक्रम
बता दें कि बिहार में कोविड 19 की तीसरी लहर को देखते हुए जनवरी में जनता दरबार कार्यक्रम को रद्द किया गया था। दरअसल जनता दरबार में आए लोगों की एंटीजन जांच में लगभग छह लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा भोजन तैयार करने वाले कर्मी और तीन सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित पाए गए थे।
ये होगा कार्यक्रम
जनता दरबार व अन्य कार्यक्रमों को फरवरी के तीसरे सप्ताह में दोबारा शुरु किया जा सकता है।
जनता दरबार में आने वाले फरियादियों को दरबार में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हें आधार नंबर, मोबाइल नंबर के साथ शिकायत के संबंध में जानकारी देनी होगी। ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन के बाद जिन लोगों को अपॉइंटमेंट मिलता है वो जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मिल सकते है।