ब्लाइंड : फिल्म में अंधी अफसर के किरदार से कमबैक करेंगी सोनम कपूर
काफी वक़्त के बाद बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनम कपूर फिल्म ‘ब्लाइंड ‘ में नजर आयेंगी फिल्म ‘ब्लाइंड ‘ के निर्देशक शोम मखीजा हैं फिल्म में सोनम कपूर के साथ -साथ शुभम सराफ और लूसी आर्देन भी लीड किरदार में दिखाई देंगे फिल्म को 7 जुलाई शुक्रवार को जिओ सिनेमा पर रिलीज किया जायेगा सोनम अंधी अफसर के किरदार से लंबे समय बाद कमबैक करेंगी।
फिल्म में सोनम एक ब्लाइंड पुलिस अफसर के किरदार में एक सीरियल किलर का पीछा करती दिखाई देंगी सोनम बेहद ही स्ट्रांग और स्ट्रिक्ट कैरेक्टर में दिखेंगी हाल ही में सोनम की फिल्म ‘ब्लाइंड का ट्रेलर रिलीज हुआ था ट्रेलर में सोनम को विशेष रूप से सक्षम दिखाया गया है आँखों में रोशनी न होने के बाजवूद भी सोनम अपने आस-पास मौजूद किसी भी इंसान के बारे में अपनी बाकी इन्द्रियों के जरिए काफी कुछ पता लगा लेती हैं ट्रेलर में सोनम के इस लुक को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
सोनम कपूर की फिल्म ‘ब्लाइंड’ 2011 में आयी कोरियन फिल्म पर आधारित है फिल्म में सोनम कपूर के साथ -साथ शुभम सराफ, पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे ,लूसी आर्देन भी दिखाई देंगे फिल्म ‘ब्लाइंड’ को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शूट किया गया है 2019 के बाद से ही सोनम कपूर की फिल्मी दुनियाँ रुक सी गयी थी अब फिर से सोनम कपूर अपनी फिल्म ‘ब्लाइंड’ के साथ कमबैक कर रही हैं वहीं सोनम कोविड-19 के वक्त लंदन शिफ्ट हो गई थीं।
{S.M -Medhaj News }