विशेष खबर

मेधज टेक्नो कांसेप्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

देश की बहुप्रतिष्ठित कंसल्टेंसी कंपनी-मेधज टेक्नो कांसेप्ट प्राइवेट लिमिटेड ने SGPGI के सहयोग से हेड ऑफिस लखनऊ में कल 10 मई 2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे ही नहीं रक्तदान को महादान और जीवनदान की संज्ञा दी गयी है। एक व्यक्ति द्वारा दिए गए रक्त से चार जरुरतमंदो का भला हो सकता है।

रक्तदान शिविर में मेधज के कर्मचारियों समेत तकरीबन कई लोगों ने रक्तदान किया। मेधज के ब्रांच एवं साइट ऑफिस के लोगों ने भी नज़दीकी अस्पताल जाकर इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मेधज ग्रुप से मानस त्रिपाठी, आशीष चौरसिया, रवि शंकर, राजेस्वर मिश्रा, प्रियंक बाजपाई, आर्या जी , शाहिद मकबूल, शिवम् तिवारी, सहित अन्य कई लोगों ने रक्तदान करके इस नेक काम में अपनी भागीदारी शामिल की। यहीं नहीं मेधज संस्था की महिलाओं- वैशाली शुक्ला, श्वेता कुमारी, साक्षी प्रधान, बबिता गुप्ता, कृतिका शर्मा आदि ने भी इस शिविर में अपना नाम दर्ज करवाते हुए इस मिथक को तोड़ने का प्रयास किया है कि महिलाएं कमजोर होती हैं या रक्दान से कोई कमजोरी आती है।

मेधज संस्था द्वारा पहले भी कई रक्तदान शिविर आयोजित किये गए हैं और ये सदैव ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी ऐसे ही अनोखी पहलों द्वारा निभाती हैं। जिन लोगो ने 10 मई को रक्तदान किया है उनके मंगल उनसे प्रसन्न रहेंगे क्योंकि मेधज एस्ट्रो के अनुसार मंगल10 मई को कर्क राशि में प्रवेश करेगा और मंगल कर्क राशि में नीच का है इसलिए इस गोचर के दौरान रक्तदान करना मंगल को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा उपाय है।

आपको बताते चलें एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह उपरांत रक्तदान कर सकता है और इससे कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि रक्तदान करने से हृदय कि सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करने में सहायता मिलती है क्योंकि रक्त में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करते रहने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। रक्तदान महादान है जो किसी को नवजीवन प्रदान करता है अतः आपकी एक कोशिश और पहल से किसी को इमरजेंसी कि स्थिति में रक्त की आपूर्ति के लिए सहायता प्राप्त होगी और साथ ही आपकी खुद कि सेहत भी बेहतर होगी।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button